5 मिनट में घर बैठे ऐसे बनाएं नया PAN Card, जानिए सबसे आसान तरीका

PAN Card: भारत में आज के समय पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण आवश्यक दस्तावेज बन चूका है, चाहे बैंक खता खुलवाने हो, इनकम टैक्स फाइल करना हो या कोई भी सरकारी योजना का लाभ लेना हो ऐसे में पैन कार्ड का होना बेहद जरुरी हो गया है।

पहले क्या होता था पैन कार्ड बनवाने के लिए हमे एजेंट के पास जाना पड़ता था परन्तु अब भारत सरकार ने 2025 में पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया है, ऐसे में अब आप आसानी से घर बैठे पैन कार्ड बना सकते है।

तो अगर आप घर बैठे ऑनलाइन नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताने जा रहा हूँ। पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है। घर बैठे ही आपका फोटो और हस्ताक्षर वाला पैन कार्ड बन जाएगा। चलिए जानते है तो किस तरह से आपको पैन कार्ड अप्लाई करना है?

PAN Card क्या होता है?

पैन कार्ड का पूरा नाम, स्थायी खाता नंबर होता है यह भारत सरकार का एक ऐसा दस्तावेज जो आपकी वित्तीय पहचान को बताता है पैन कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किये जाते हैं।

PAN Card घर बैठे बनवाने के लिए दस्तावेज

पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है जो की मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ हो। परन्तु इसके साथ और भी आवश्यक दस्तावेज है जो निम्न प्रकार से है-

  • पहचान प्रमाण (Identity Proof)
  • पता प्रमाण (Address Proof)
  • जन्म तिथि प्रमाण (DOB Proof)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PAN Card बनाने का सबसे आसान तरीका

पैन कार्ड बनवाने के लिए भारत सरकार ने कुछ ऐसे आधिकारिक वेबसाइट बताये है जहां आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते है-

  • Incometax.gov.in (ई-पैन कार्ड के लिए मुफ्त सुविधा and सबसे फास्ट तरीका)
  • NSDL पोर्टल (onlineservices.nsdl.com)
  • UTIITSL पोर्टल (pan.utiitsl.com)

चलो पैन कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया को आसान शब्दो में समझते है जिससे आवेदन करते समय कोई दिक्कत न हो।

Income Tax पोर्टल से PAN Card कैसे बनाये

PAN Card बनाने के लिए सबसे आसान तरीको में से एक Income Tax पोर्टल है जहां आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है-

सबसे पहले आप Income Tax पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाये

Income Tax

उसके बाद Instant E-PAN पर क्लिक करें

अब “Get New e-PAN” पर क्लिक करें।

अपना आधार नंबर दर्ज करें और चेकबॉक्स पर क्लिक करें।

ओटीपी सत्यापन करें।

आधार विवरण सत्यापित करें और सहमति दें।

सबमिट करने के बाद, आपको एक पावती संख्या मिलेगी।

कुछ समय बाद, आपका ई-पैन कार्ड पीडीएफ प्रारूप में आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।

NSDL/UTIITSL से ऑनलाइन PAN Card कैसे बनवाएं

1. सबसे पहले आप NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट या UTIITSL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं, दोनों पोर्टल पूरी तरह वैध और सुरक्षित हैं। आप कोई भी चुन सकते हैं।

NSDL

2. उसके बाद फॉर्म का चयन करें

कस्टमर टाइपफॉर्म का नाम
Individual (भारतीय नागरिक)Form 49A
NRI/विदेशी नागरिकForm 49AA

3. अब आवेदन फॉर्म में मांगी गयी जानकरी ध्यान पूर्वक भरें

4. डॉक्यूमेंट अपलोड करें

5. आवेदन पूरा करने के बाद, पावती रसीद डाउनलोड करें।

6. आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

PAN Card कैसे मिलेगा?

चलिए अब जानते है आखिर PAN Card कैसे मिलेगा, अगर आपने Income Tax पोर्टल के माध्यम से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो तो e-PAN PDF 7-10 दिनों में ईमेल पर मिल जाएगा। साथ ही Physical PAN कार्ड Speed Post से आपके Address पर 15-20 दिनों में पहुंच जायेगा।

Important Links

Income Tax पोर्टल से पैन कार्ड बनाने के लिए – Click Here

NSDL से ऑनलाइन PAN Card – Click Here

UTIITSL से ऑनलाइन PAN Card – Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top