देश में लगातार बढ़ते बिजली बिल और ऊर्जा की बढ़ती जरूरतें आम आदमी के लिए एक बड़ी परेशानी बन गई हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने ‘पीएम सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना’ (सोलर रूफटॉप योजना) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत अब कोई भी आम नागरिक अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर खुद की बिजली बना सकता है, जिससे बिजली की बढ़ती दरों और कटौती की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि सरकार सोलर सिस्टम लगाने के लिए ₹78,000 तक की भारी सब्सिडी भी दे रही है, ताकि सीमित बजट वाले परिवारों पर आर्थिक बोझ न पड़े। सरकार का लक्ष्य इस पहल के जरिए देश में एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा से जोड़ना है। यह कदम न केवल आम आदमी को बिजली बिल से मुक्त करेगा, बल्कि भारत को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा।
किन लोगों को मिलेगी Solar Subsidy?
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने की सोच रहे है और आपके घर की छत खाली है, तो आप आसानी से सरकार की सोलर रूफटॉप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना की पात्रता देखें तो आपका मकान खुद का होना चाहिए या अगर आप किराए पर रहते हैं, तो आपके पास मकान मालिक की अनुमति (NOC) होनी चाहिए। आपको बता दें की सबसे अच्छी बात यह है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए कोई जाति या वर्ग की सीमा नहीं है, कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है।
फ्री में बिजली बनाओ
आपके जानकारी के लिए बताते चले सरकार इस योजना के तहत 3 किलोवॉट (KW) तक का सोलर पैनल लगवाने पर लगभग ₹78,000 की भारी सब्सिडी प्रदान करेगी। यदि आप इन ऊपर बताये गए आसान शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप आसानी से इस शानदार अवसर का लाभ उठाकर न केवल पर्यावरण की मदद कर सकते हैं, बल्कि अपने बिजली के बिल को भी काफी हद तक कम कर सकते हैं, और साथ फ्री बिजली का फायदा भी उठा लेंगे।
₹78,000 सब्सिडी कैसे मिलेगी?
सरकार की ये योजना भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (MNRE) द्वारा चलाई जाती है। आप सीधे National Portal for Rooftop Solar पर अप्लाई कर सकते हो।
Smart Electricity Meter: अब बिजली का बिल नहीं, मोबाइल की तरह करें रिचार्ज – सरकार का नया नियम!
सबको मिलेगी फ्री बिजली आवेदन ऐसे करना होगा
- सबसे पहले solarrooftop.gov.in वेबसाइट पर जाए।
- फिर उसके बाद रजिस्ट्रेशन करें।
- अब अपने बिजली बिल की डिटेल और ID प्रूफ अपलोड करें।
- लोकल डिस्कॉम से अप्रूवल मिलने के बाद इंस्टॉलेशन कराएं।
- इंस्टॉलेशन के बाद बिजली विभाग सब्सिडी अप्रूव करेगा।
क्या सच में बिजली बचत होगी?
दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दू की मैं खुद इसका असर अपने गांव में देख चुका हूँ। मेरे चाचा जी ने 3KW का सोलर पैनल लगवाया, जिसके बाद उनका बिजली का बिल पूरी तरह कम आने लगा है। जो बिल पहले ₹1800 से ₹2200 तक आता था, अब वह सिर्फ ₹100-₹200 (फिक्स चार्ज) आता है। इस तरह उन्होंने सालभर में ही ₹25,000 की सीधी बचत कर ली है। दोस्तों इस प्रकार आप भी अपना बिजली बचत आसानी कर लेंगे।
Important links
योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन – Click Here
होम पेज में जाने के लिए – Click Here